सहारनपुर, नवम्बर 8 -- गुरुवार रात पांडोली स्थित रविदास मंदिर से दान पत्र चोरी हो गया। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद होने पर ग्रामीणों ने चोर को दान पत्र सहित पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। गुरुवार शाम मंदिर पुजारी सूरजभान मंदिर का दरवाजा बंद कर घर चला गया था। सुबह करीब 4 बजे जब वह मंदिर गया तो मंदिर से दान पत्र चोरी होने की घटना का पता चला। सूचना पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों द्वारा मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर चोर की पहचान हो गई। ग्रामीणों ने साजिद्र को दान पत्र सहित उसके घर से उस समय पकड़ पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष राजकुमार चौहान ने बताया कि ग्रामीण सोमपाल की तहरीर पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...