देहरादून, फरवरी 12 -- नेताजी संघर्ष समिति की ओर से बुधवार को संत रविदास जयंती पर उन्हें याद किया। समिति उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल और महासचिव आरिफ वारसी ने कहा कि रविदास के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में फैली कुरीतियों और कुप्रथाओं को समाप्त करना चाहिए, तभी समाज में जागृति आएगी। लोग एक दूसरे का सम्मान करेंगे। इस दौरान प्रदीप कुकरेती, जय बिष्ट, पारस यादव, सुशील विरमानी, संदीप गुप्ता, दानिश नूर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...