पौड़ी, सितम्बर 13 -- पौड़ी जिले में एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। तबादलों की जद में 3 इंस्पेक्टर सहित 9 एसआई भी आए हैं। अभी तक पौड़ी कोतवाली की जिम्मेदारी संभाल रहे एसआई कमलेश शर्मा को साइबर सेल कोटद्वार भेजा गया है। जबकि उनकी जगह इंस्पेक्टर रविंद्र नेगी को कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, एसएसपी कार्यालय में वाचक एवं एसआई अमरजीत सिंह को थाना देवप्रयाग का जिम्मा दिया गया है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने तबादले करते हुए पुलिस लाइन पौड़ी से निरीक्षक सुरेंद्र सिंह राणा को प्रभारी एएनटीएफ/ एएचटीयू भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात महिला निरीक्षक प्रियंका भारद्वाज को एसएसपी कार्यालय में वाचक बनाया गया है। एफएसएल यूनिट श्रीनगर में तैनात महिला उप निरीक्षक लक्ष्मी सकलानी को महिला थानाध्यक्ष श्रीनगर की जिम्मेदारी दी गई है। कोटद्व...