पीलीभीत, मई 8 -- पीलीभीत, संवाददाता। अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विश्व गुरु रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती मनाई गई। आचार्या रेशू जायसवाल ने रविंद्र नाथ टैगोर के जीवन पर प्रकाश डाला। छात्रा शिवेश शर्मा ने रविंद्र नाथ टैगोर के जीवन वृतांत बताते हुए वीर रस की कविता सुनाई और इशिका जायसवाल, पूर्णिमा व आन्या ने टैगोर जी के जीवन पर अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम प्रधानाचार्य उपासना शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...