नई दिल्ली, मई 9 -- बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ही नहीं उनकी फैमिली भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। बिग बी के बारे तो अमूमन सभी लोग जानते हैं, लेकिन उनके भाई अजिताभ बच्चन और भाभी रमोला बच्चन के बारे में कम लोग ही जानते हैं। दोनों ही लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। इसी बीच अब अमिताभ की भाभी रमोला का लेटेस्ट इंटरव्यू चर्चा में बना हुआ है। इंटरव्यू में रमोला ने बताया कि कैसे अमिताभ ने उनके और उनके छोटे भाई अजिताभ के रिश्ते को लेकर अहम रोल निभाया था।शादी के पहले से ही थे दोस्त रमोला बच्चन ने हाल ही में रेडिफ से बात करते हुए खुलासा किया था कि अमिताभ बच्चन ही थे जिन्होंने उन्हें अजिताभ से मिलवाया था, क्योंकि उनके और बिग बी के बीच सालों से दोस्ती थी। रमोला ने कहा, 'अमिताभ के साथ मेरी दोस्ती तब से है जब मेरी और उनकी शादी नहीं हुई थी। यही नहीं,...