देहरादून, सितम्बर 13 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड क्रांति दल(उक्रांद) के चुनाव में प्रवीण रमोला महानगर अध्यक्ष चुने गए। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी मीनाक्षी घिल्डियाल को 26 मतों से हराया। शनिवार को द्रोण चौक स्थित समीप दल के केंद्रीय कार्यालय में महानगर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी बिहारी लाल जगूड़ी, महानगर चुनाव प्रभारी दीपक रावत, चुनाव पर्यवेक्षक प्रताप सिंह कुंवर की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए। अध्यक्ष पद के लिए प्रवीण रमोला और मीनाक्षी ने ही नामांकन कराया। सुबह 11 बजे से मतदान शुरू हुआ। महानगर के कुल 91 सदस्यों में से 75 ने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर दो बजे तक मतदान हुआ। करीब तीन बजे चुनाव प्रभारी ने प्रवीण रमोला के अध्यक्ष बनने की घोषणा की। प्रवीण को 51 और मीनाक्षी को 24 मत प्राप्त हुए। प्रवीण के ...