लखीमपुरखीरी, अप्रैल 24 -- बम्हनपुर। बुधवार को रमुआपुर गांव में आग लगने से सात घर जल गए। कई लोगों की नकदी के साथ ही राशन, कपड़े और घर गृहस्थी का सामान राख हो गया। मझगईं थाने से पुलिसकर्मी और दमकल वाले भी पहुंचे। बौधिया कलां के रमुआपुर गांव निवासी मेलाराम के घर बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। लोगों ने बताया कि उसके घर खाना बन रहा था। इसी दौरान अचानक कढ़ाई जल उठी। इससे उसके घर की टटिया और छप्पर में आग लग गई। आग ने पड़ोस के शिवकुमार, मनीराम, प्रहलाद, होरीलाल, शत्रोहन और रामप्रकाश के घरों को भी अपनी चपेट में लेकर खाक कर डाला। उनके घरों में रखा सामान जल गया। शिवकुमार के घर में रखे बीस हजार रुपए नकद सहित वहां रखे गेहूं भी जल गए। वहां पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों और मझगईं एसओ समेत सिपाहियों ने आग बुझाने में ग्रामीणों की मदद की। लेखपाल लावण्य गंगवार ने ...