मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान टीम सूबे की नई सरकार में मंत्री बनी औराई विधायक रमा निषाद ने जिले के राजनीतिक इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। रमा आजादी के बाद जिले से मंत्री बनने वाली पहली महिला विधायक हैं। साथ ही, वह जिले में निषाद समाज से कैबिनेट मंत्री बनने वाली भी पहली विधायक हैं। औराई से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने से लेकर मंत्री बनने तक रमा ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने न केवल मुजफ्फरपुर जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों पर सबसे अधिक 57,206 वोट के अंतर से जीत दर्ज की बल्कि सूबे में भी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले पांच उम्मीदवारों में शामिल रहीं। वार्ड पार्षद से मंत्री तक का सफर वार्ड पार्षद से मंत्री बनने तक का सफर तय करने वाली रमा मुजफ्फरपुर से दो बार सांसद रहे अजय निषाद की पत्नी और दिग्गज नेता कैप्टन जयनारा...