बागपत, नवम्बर 16 -- एडीएम विनीत कुमार उपाध्याय ने रमाला शुगर मिल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मिल परिसर में पहुंचकर गन्ना तौल कक्ष, कांटे और व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। एडीएम ने मिल प्रबंधन से तौल प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने गन्ना लेकर पहुंचे किसानों से भी बातचीत की और उनसे मिल रही सुविधाओं, समस्याओं व मांगों के बारे में जानकारी ली। किसानों ने तौल में होने वाली देरी और व्यवस्था को और बेहतर करने की मांग रखी। एडीएम ने उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एडीएम विनीत उपाध्याय ने बताया कि मिल प्रशासन को निर्देशित किया कि किसानों को समय से सुविधा उपलब्ध कराई जाए, जिससे गन्ना सीजन में किसी प्रकार की...