बगहा, अप्रैल 27 -- आज कल टीवी पर आईपीएल की धूम है। पिछले दो माह से दिन रात लोग क्रिकेट देख रहे हैं। युवा क्रिकेट प्रेमियों में इस खेल को लेकर गजब का उत्साह है। लेकिन सुविधाओं केअभाव में जिले के क्रिकेटरों को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा। बेतिया शहर के बड़ा रमना मैदान में ही अब केवल क्रिकेट का पिच बचा हुआ है। अधिकांश मैदानों में अब क्रिकेट पिच तक नहीं बचे हैं। पूर्व में राज देवड़ी और पुलिस लाइन समेत कई छोटे बड़े मैदान में बच्चों को क्रिकेट खेलने के लिए पिच उपलब्ध थे। लेकिन आज सभी मैदान से क्रिकेट के पिच गायब हो चुके हैं। हालात ऐसे हैं कि रमना मैदान भी सिकुड़ गया है। यहां पर क्लबों के लिए पिच की कमी हो गई है। रमना में 15- 16 क्रिकेट के क्लब चलते हैं। लेकिन पिच की संख्या एक दर्जन भी नहीं है। 5- 6 पिच पर सुबह शाम बच्चे क्रिकेट खेलते हैं। जबक...