वाराणसी, अक्टूबर 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सूबे के एमएसएमई, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि रमना में 75 एकड़ में टेक्सटाइल्स पार्क बनाया जाएगा। इसका प्रस्ताव बना लिया गया है और जल्द ही कैबिनेट में स्वीकृत होगा। शुक्रवार को कमिश्नरी सभागार में बुनकरों, साड़ी उद्यमियों के साथ संवाद में उन्होंने यह घोषणा की। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार बुनकरों की बेहतरी के लिए काम कर रही है। बनारस के साड़ी उद्योग के लिए जो भी बेहतर कदम जरूरी होंगे, उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेशभर में बुनकरों के साथ संवाद कर उनसे सुझाव लिये जा रहे हैं। उन पर कार्ययोजना तैयार कर मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बुनकरों ने बिजली सब्सिडी के संबंध में ...