संभल, मार्च 8 -- रमजान का पवित्र महीना चल रहा है और इस दौरान रोजेदार सेहरी और इफ्तार में खास तरह के लजीज व्यंजनों का आनंद लेते हैं। इसी सिलसिले में खजला और फेनी रमजान के सबसे लोकप्रिय पकवानों में शामिल हैं। शहर के बाजारों में पारंपरिक स्वाद से भरपूर इन खास मिठाइयों की जमकर बिक्री हो रही है। खजला को रमजान की खास मिठाई माना जाता है और इसकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि रोजेदार इसे खरीदने के लिए सुबह से ही दुकानों पर पहुंचने लगते हैं। शहर के बाजारों में कई दुकानदार खजला और फेनी के लिए मशहूर हैं, लेकिन रियाजुद्दीन की 40 साल पुरानी दुकान अपनी लजीज खजला और फेनी के लिए खास पहचान रखती है। रियाजुद्दीन बताते हैं कि उनकी दुकान पर रमजान के पूरे महीने भीड़ लगी रहती है। यहां का खजला और फेनी रोजेदारों की पहली पसंद बनी हुई है। उन्होंने बताया कि सुबह 5 बजे...