ललितपुर, फरवरी 28 -- रमजान में अल्लाह की बरसती खास रहमत इस पवित्र महीने की तैयारियों में जुट गए मुस्लिम समुदाय के लोग चांद दिखते ही शुरू होगा रमजान, रोजे रख खुदा की करेंगे इबादत साढ़ूमल/मड़ावरा। रमजान इस्लाम का सबसे पवित्र महीना है। जिसे अल्लाह ने तमाम महीनों से बेहतर बनाया है। यह आत्मशुद्धि, ईमान की मजबूती, गुनाहों की माफी और जन्नत पाने का महीना है। इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोग इस माहीने खुदा की इबादत कर बेहतरी के लिए दुआ मांगते हैं। मड़ावरा कस्बा निवासी अजमेरी खान ने रमजान माह को लेकर बताया कि कुरआन में अल्लाह ने रमजान को खास दर्जा दिया है। इस महीने में इंसानों की हिदायत के लिए एक पाक किताब उतारी गयी। जो सही रास्ता दिखाने वाली है। इस महीने में रोजे का हुक्म दिया गया। ताकि इंसान अपने अंदर सब्र और अल्लाह का डर तकवा पैदा करे। यह बुरी आदतों से ...