बोकारो, मार्च 8 -- पेटरवार। पवित्र माह रमजान के पहले जुमे की नमाज शुक्रवार को पेटरवार सहित आसपास के क्षेत्रों में नमाजियों ने पढ़ी। प्रखंड के पेटरवार, सदमा कला, लुकैया अंसारी मोहल्ला, जरूवा टांड, लुकैया, उत्तासारा, चिनिया गढ़ा, हडमिता, पन्ना टांड सहित अन्य स्थानों पर स्थित मस्जिदों में रमजान महीने के पहले जुमे की नमाज अता की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...