बागपत, मार्च 4 -- रमजान के मुकद्दस महीने में बाजारों की रौनक बढ़ाने के लिए रटौल के बाजारों को खूबसूरती से सजाया गया। दुकानदारों और स्थानीय युवाओं ने बाजार को रंग-बिरंगी चमकीली झालरों से सुसज्जित किया, जिससे माहौल रमजान की खुशियों से भर उठा। दुकानदार हाजी उस्मान सिद्दीकी ने सभी से रमजान के दौरान रोजा रखने और तरावीह पढ़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि इस पवित्र माह में सच्चे मन से इबादत की जाए तो खुदा जरूर दुआएं कबूल करता है। बाजार सजावट के इस कार्य में जुबैर, फरमान, रिजवान, चांद, सुयैब, शाकिब, नवाब, आवेश, डॉ. भोपाल, डॉ. अमित, डॉ. खान समेत कई लोगों ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...