बागपत, मार्च 7 -- रमजान माह में शहर के बाजारों में सहरी-इफ्तारी से जुड़े खानपान की वस्तुओं की खरीदारी बढ़ गई है। खजूर, सेवईं सहित अन्य सामान की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है। जिससे दुकानदारों के चहरे खिले हुए है। वहीं, अच्छी वैरायटी वाले खजूर की कीमत 1500 रुपये किलो तक पहुंच गई है। रमजान का पवित्र माह शुरू होने के बाद बाजारों में रौनक बढ़ गई है। मुस्लिम समुदाय के लोग सहरी और इफ्तार की तैयारियों में व्यस्त हैं। बाजारों में खजूर, सूखे मेवे और इफ्तार की अन्य सामग्री की मांग बढ़ गई है। जिलेभर के बाजारों में खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है। व्यापारी राशिद ने बताया कि रमजान में खजूर की सबसे अधिक मांग होती है। रोजेदार इफ्तार के समय खजूर से ही रोजा खोलते हैं। बाजार में अजबा, मरीयम, कलमी, सफावी और इरानी खजूर उपलब्ध हैं। इन खजूरों की कीमत 200 रुपये से 1500...