किशनगंज, मार्च 8 -- बिशनपुर। निज संवाददाता पवित्र महीना रमजान के पहले जुमा की नमाज कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न जामा मस्जिदों में मुस्लिम अकीदतमंदों के द्वारा अदा की गई। रमजान के पहले जुमा पर शुक्रवार को कोचाधामन प्रखंड के जामा मस्जिद बिशनपुर, हल्दीखोरा, सोंथा, मौधो, बरबट्टा, रहमतपारा, शाहनगरा, धुरना, धनपुरा, कन्हैयाबारी व अन्य जामा मस्जिदों में मुस्लिम अकीदतमंदों ने पूरे शिद्दत के साथ जुमा की नमाज अदा। इस दौरान नमाजियों ने अपने घर,परिवार व मुल्क में अमन,चैन,शांति व खुशहाली के लिए दुआ मांगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...