काशीपुर, मार्च 20 -- जसपुर, संवाददाता। रमजान के तीसरे जुमे को लेकर लोग खासे उत्साहित हैं। मस्जिदों में सवा बजे से लेकर दो बजे तक नमाज अदा की जाएगी। कल से दस रोजे बाकी रह जाएंगे। बता दें कि रमजान के जुमों में नगर एवं देहात की मस्जिदों में अन्य दिनों के मुकाबले कुछ देर से नमाजे अदा की जाती है। यह सिलसिला सवा बजे से लेकर दो बजे तक चलेगा। नमाजे जुमा में जुमे की फजीलत, जानमाल का सदका, जकात देने पर भी जोर दिया जाएगा। शहर इमाम मौलाना अयूब ने बताया कि जुमा की नमाज में रमजान की फजीलतें बताई जाएंगी। वहीं, जल सस्थान के जेई केके टम्टा ने बताया कि नमाज के समय पानी दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...