मुरादाबाद, मार्च 1 -- रमजान का चांद दिखाई देते ही शनिवार की शाम मुस्लिम मोहल्लों में चहल-पहल बढ़ गई। बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। हजला फैनी और फलों की जमकर बिक्री हुई। सब्जी की दुकानों पर भी भीड़ नजर आई। शनिवार की शाम रमजान का चांद नजर आ गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को चांद की मुबारकबाद देना शुरू कर दिया। मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ भी अप्रत्याशित रूप से बहुत ज्यादा बढ़ गई और मस्जिद खचाखच भरी नजर आने लगी। पाक मुकद्दस रमजान माह में मुस्लिम समाज के लोग रोजा नमाज पाबंदी से अदा करते हैं। इस महीने में गरीब से गरीब लोग भी खजूर ,फल, खजला फैनी आदि खरीद कर रोजा रखते हैं और खुदा का शुक्र अदा करते हैं। मदरसा रफीक उल उलूम से प्रधानाचार्य एवं तहसील इमाम कारी अब्दुल मुईद ने बताया कि इस पाक मुकद्दस महीने में कुरान नाजिल हुआ था। ...