मऊ, मार्च 16 -- मऊ, संवाददाता। रमजानुल मुबारक के पाक महीने के दूसरे जुमा की नमाज शुक्रवार को जिले भर की विभिन्न मस्जिदों में बड़ी तादाद में मुस्लिम लोगों ने अदा की। जुमे की पहली अजान की पुकार सुनकर मुस्लिम लोगों का मस्जिदों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान सभी लोगों ने सुन्नतें पढ़ी। इसके बाद निर्धारित समय पर मस्जिदों के इमाम ने दो रेकात जुमे की नमाज अदा की और दुआएं मांगी। जुमे को लेकर मस्जिदों के आसपास सुरक्षा चाक चौबंद रही। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में रमजान माह को लेकर रोजेदारों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को रमजान माह के दूसरे जुमे की नमाज को लेकर सभी वर्ग के रोजेदारों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। युवा, बुजुर्ग समेत सभी वर्ग के लोगों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दिया। मुस्लिम समाज के लोगों ने करीब चार बजे भोर ...