संभल, मार्च 2 -- इस्लामिक कैलेंडर के सबसे पाक महीने रमज़ान का चांद शनिवार को नजर आ गया। जिसके बाद मुस्लिम समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। रविवार को पहला रोजा रखा जाएगा। मस्जिदों में विशेष तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, वहीं बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है। चांद की तस्दीक होते ही मस्जिदों में नमाजियों की संख्या बढ़ गई है। मस्जिदों में रंग-रोगन, सफाई और वजू खाने की व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त कर दिया गया है। मौलाना सफी असगर नजमी ने कहा कि रमज़ान बरकत, मग़फिरत और रहमत का महीना है, जिसमें अल्लाह अपने बंदों की दुआएं कबूल करता है और गुनाहों को माफ करता है। शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना एहतेशाम अली नकवी ने कहा कि यह महीना नेकियों का है, जिसमें गरीबों, यतीमों और जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा सवाब है। उन्होंने कहा कि ऐसा न हो कि आपके घर में इफ...