चम्पावत, अगस्त 26 -- पाटी। पाटी ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम पंचायत रमक स्थित शिवादित्य सूर्य मंदिर में लगने वाले तीन दिनी साठी मेले की तैयारी पूरी हो गई है। आयोजन को लेकर लोगों को जिम्मेदारी दी गई। मंदिर कमेटी अध्यक्ष नीलाम्बर अटवाल ने बताया कि 28 अगस्त को वॉलीबाल, जीके, कबड्डी और बहुउद्देश्यीय शिविर होगा। 29 अगस्त को सूर्य षष्ठी साठी मेले में ढोल, नगाड़ो के साथ रमक गांव में कलश यात्रा और डोला यात्रा निकलेगी। बताया कि मेले का शुभारंभ लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी करेंगे। जबकि रात में होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा जिलाध्यक्ष शामिल रहेंगे। 30 अगस्त को हवन यज्ञ के साथ मेले का समापन होगा। ग्रामीण बसंत बल्लभ अटवाल, जानकी प्रशाद, मोहन चंद्र, हरीश चंद्र, केशव दत्त, मंगल जोशी, खिलानंद अटवाल,...