नोएडा, सितम्बर 12 -- रबूपुरा। रबूपुरा के रामोत्सव मैदान पर इस बार श्रीरामलीला का मंचन 23 सितंबर से किया जाएगा। शुक्रवार को आयोजन स्थल पर भूमि पूजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुए भूमि पूजन में कमेटी के पदाधिकारियों ने भगवान श्री राम से आयोजन के सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए प्रार्थना की। आचार्य राकेश शर्मा ने भूमि पूजन कार्यक्रम शुरू किया। कमेटी के प्रबंधक नीरज गर्ग ने बताया कि श्रीरामलीला मंचन समिति मुरादाबाद के कलाकारों द्वारा 23 सितंबर से कस्बा के रामोत्सव ग्राउंड पर श्रीरामलीला मंचन के शुभारंभ के लिए भूमि पूजन किया गया है। रामलीला का समापन तीन अक्तूबर को भरत मिलाप और श्री राम के राजतिलक के साथ किए जाएगा। आयोजन स्थल पर दो अक्तूबर को दशहरा मेला और रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान रबूपुरा नगर...