कटिहार, नवम्बर 7 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि रबी फसल 2025-26 के सफल संचालन के लिए जिला कृषि विभाग, कटिहार ने बीज वितरण की प्रक्रिया को तेज कर दी है। विभाग के अनुसार, इस बार मानसून की अनुकूलता और किसानों के उत्साह को देखते हुए गेहूं, मसूर, मटर और सरसों जैसी प्रमुख फसलों के बीज की मांग में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। जिले में अब तक कुल 35.46 प्रतिशत बीज वितरण पूरा हो चुका है, जबकि शेष बीज की नई खेप बिहार राज्य बीज निगम से प्राप्त होते ही किसानों तक पहुंचाई जा रही है। विभागीय स्तर पर ब्लॉकवार वितरण केंद्रों पर किसानों की सहूलियत के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। गुणवत्तापूर्ण बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध राज्य योजना, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत गेहूं, मटर, चना, मसूर एवं सरसों जैसी फसलों के लिए गु...