प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- किसानों को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से विकसित कृषि संकल्प अभियान तीन अक्तूबर से शुरू हुआ। 18 अक्तूबर तक चलने वाले अभियान में कृषि विज्ञानी किसानों को रबी की फसल में उन्नत तकनीकों के उपयोग की जानकारी देंगे। कृषि विभाग की ओर से टीमें बनाई गई हैं। अपर जिला कृषि अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि जिले में अभियान के तहत किसानों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। नई उन्नत तकनीक, कृषि यंत्रों के इस्तेमाल, बीज, खाद आदि के बारे में बताया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...