देवरिया, नवम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला कृषि अधिकारी ने किसानों को अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी मौसम 2025-26 में फसल क्षतिपूर्ति का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना से का क्रियान्वयन एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से किया जा रहा है। जिला प्रबंधक द्वारा बताया गया है कि अधिक से अधिक किसानों को योजना से जोड़ने और जागरूक करने के लिए जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए किसान फसल बीमा कंपनी के टोल-फ्री नंबर 14447 पर संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...