हाजीपुर, दिसम्बर 9 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि रबी फसलों के लिए विभिन्न सरकारी योजना से अनुदानित बीज वितरण की रफ्तार तेज। विभिन्न योजनाओं जैसे खाद्य एवं पोषण सुरक्षा कृषोन्नति योजना और राज्य योजना से दलहन, राष्ट्रीय खाद्य तेलहन मिशन से सरसों, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना गेहूं समेत अन्य योजनाओं से बीज का वितरण हो रहा है। इनमें चना, मसूर, मटर, हरा मटर, सरसों गुणवत्तापूर्ण बीज लक्ष्य का शत-प्रतिशत वितरण किया गया है। जिले में इस बार रबी फसलों की खेती 7590.65 हेक्टेयर में कराने के लिए कृषि विभाग ने लक्ष्य निर्धारित किया था। लक्ष्य की सफलता के लिए किसानों को गुणवत्तापूर्ण 14490.04 क्वींटल बीज का वितरण लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 09 दिसम्बर तक 13360.95 क्वींटल का वितरण हुआ जो लक्ष्य का 92.23 प्रतिशत बताया गया है। यह जानकारी जिला पदाधिकारी डॉ. विकास क...