देवरिया, दिसम्बर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। रबी सीजन में गेंहू, सरसो की फसलों का बीमा शुरू हो गया है। फसल बीमा कराने को 31 दिसंबर तक समय निर्धारित किया गया है। गेहूं की फसल का बीमा कराने को प्रति हेक्टेयर 1141.50 रूपये और सरसों का 678 रूपया प्रीमियम देना होगा। बीमा कराये किसानों को प्राकृतिक आपदा से फसल खराब क्षतिपूर्ति दी जायेगी। जिले में रबी सीजन में कुल 175883 हेक्टेयर में फसलों की बुवाई की गयी है। इसमें 143279 हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई की गयी है। जबकि 24585 हेक्टेयर में सरसों व 3543 हेक्टेयर में तोरिया की खेती की गयी है। गेहूं और सरसों की फसलें बीमा के लिए अधिसूचित हैं। फसल बीमा करने को एग्रीकल्चर इन्शयोरेश कम्पनी को नामित किया गया है। गेहूं की फसल का बीमा कराने को प्रति हेक्टेयर 1141.50 रुपये का प्रीमियम किसान को भुगतान करना होगा...