औरंगाबाद, नवम्बर 28 -- अंबा प्रखंड परिसर के ई-किसान भवन में रबी फसल के बीज वितरण के लिए अतिरिक्त काउंटर की मांग स्थानीय किसानों ने की है। किसान जितेंद्र मेहता, मनोज मेहता समेत अन्य ने बताया कि वर्तमान में बीज वितरण सिर्फ एक काउंटर पर हो रहा है, जिससे दिनभर भीड़ लगी रहती है और कई किसान बिना बीज लिए ही घर लौट जाते हैं। किसानों ने बीएओ से आग्रह किया है कि बीज वितरण के लिए अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...