गिरडीह, दिसम्बर 29 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड परिसर स्थित सभाकक्ष में सोमवार को कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग कृषि प्रभाग की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में प्रखंड स्तर के सभी किसान मित्रों और पंचायत सहायक को रबी फसल के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक ने कहा कि सभी किसान मित्र अपने क्षेत्र के किसानों को रबी फसल की खेती के लिए प्रेरित करें। कार्यशाला में कृषि विभाग के बीटीएम सच्चिदानंद कुमार ने उपस्थित सदस्यों को सरसों, गेहूं, चना की खेती की तकनीकी जानकारी दी। बैठक में उपस्थित कृषि पदाधिकारी कमरन चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के सभी किसान मित्र और पंचायत सहायक रबी फसल से संबंधित डिजिटल सर्वे करेंगे। कार्यशाला में कृषि विभाग...