साहिबगंज, दिसम्बर 12 -- साहिबगंज। जिला में रबी फसल की बुआई अबतक पूरी नहीं हुई है। दरअसल, बीते अक्टूबर महीने में मोंथा तूफान के आने और भारी बारिश होने से रबी फसल बुआई के लिए समय पर खेत तैयार नहीं हो सके। दरअसल, खेतों में काफी पानी जमा होने व उसकी निकासी में काफी विलंब होने से रबी फसल बुआई भी विलंब से शुरू हो पाया। पूर्व में रबी फसल दिसम्बर के प्रथम सप्ताह तक लगभग पूरा हो जाता था। हालांकि इस बार पिछात होता जा रहा है। बारिश-पानी-तूफान के कारण रबी आच्छादन लक्ष्य से पिछड़ गया है। रबी के विभिन्न फसल मसलन, गेहूं, चना, तिलहन, मक्का आदि की बुआई खेतों में करने में विलंब हो गया है। जिला कृषि विभाग से निर्धारित आच्छादन लक्ष्य के विरुद्ध अबतक करीब 61 फीसदी ही फसल आच्छादन हो सका है। इस साल गेहूं 13000 हेक्टेयर, मक्का 1100, दलहन 19700 एवं तिलहन फसलों के ...