साहिबगंज, नवम्बर 11 -- बोरियो। रबी फसल की खेती पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का सफल समापन मंगलवार को प्रखंड के मदनशाही क्लस्टर के गोपाल चौकी गांव में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण का आयोजन समेकित कृषि कलस्टर मदनशाही के तहत हुआ। प्रशिक्षण में लगभग 40 महिला किसानों, विशेष कर समूह से जुड़े किसानों को उन्नत कृषि तकनीक की सहायता से फसल उत्पादन एवं आय वृद्धि का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के क्रम में खेत की तैयारी,बीज का चयन एवं बीज उपचार, जैविक खाद का प्रयोग, कीट नाशक,रोग नियंत्रण, तथा फसल कटाई के बाद भंडारण पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण से महिला किसानों को रबी की खेती में बेहतर उत्पादन एवं आय बढ़ोतरी में सहयोग मिलेगा। प्रशिक्षण प्रशिक्षक जेएसएलपीएस के धनलाल मिश्र, कम्यूनिस्ट कोर्डिनेटर रतिलाल मंडल, एंकर परशन मुशरत जहां ,जफर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्...