औरैया, दिसम्बर 19 -- औरैया, संवाददाता। जनपद में रबी फसलों की खेती को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि गेहूं की फसल में प्रथम टॉप ड्रेसिंग का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में तिलहनी और दलहनी फसलों की बुआई देर से हुई है, वहां भी टॉप ड्रेसिंग का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर 2025 तक जनपद में यूरिया 19,918.825 मीट्रिक टन, डीएपी 14,097.300 मीट्रिक टन, एमओपी 1,610.200 मीट्रिक टन, एनपीके 3,571.435 मीट्रिक टन और सिंगल सुपर फास्फेट 1,634.700 मीट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है। वहीं वर्तमान में जनपद में यूरिया 10,219.339 मीट्रिक टन, डीएपी 6,497.620 मीट्रिक टन, एमओपी 231.850 मीट्रिक टन, एनपीके 2,588.225 मीट्रिक टन तथा सिंगल सुपर फास्फेट 1,263.500 मीट्रिक...