गोरखपुर, जनवरी 4 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। जनपद गोरखपुर में तापमान में लगातार गिरावट के कारण रात्रि एवं प्रातःकाल पाले की स्थिति बन रही है। इससे रबी फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए कृषि विभाग ने किसानों को सतर्क रहने और आवश्यक बचाव उपाय अपनाने की अपील की है। उप कृषि निदेशक धनंजय सिंह ने बताया कि पाले के कारण रबी फसलों, विशेषकर आलू, सरसों, चना, मटर, सब्जियों, मसालों एवं बागवानी फसलों को गंभीर क्षति पहुंच सकती है। पाले के प्रभाव से पौधों की पत्तियाँ झुलस जाती हैं, उनकी वृद्धि रुक जाती है तथा उत्पादन और गुणवत्ता दोनों प्रभावित होती है। धनंजय सिंह ने जनपद गोरखपुर ने किसानों से अनुरोध किया है कि उपर्युक्त उपाय अपनाकर पाले से होने वाले नुकसान को कम करें। किसी भी तकनीकी मार्गदर्शन के लिए नजदीकी कृषि कार्यालय या कृषि विज्ञ...