बलिया, नवम्बर 25 -- बलिया, संवाददाता। रबी सीजन 2025-26 के लिए सरकार की ओर से गेहूं, मसूर, चना, मटर, टमाटर व आलू का बीमा कराने की तिथि घोषित कर दी है। साथ ही जिले में भारतीय कृषि बीमा कम्पनी ऑफ इंडिया लिटेड को इसके लिए नामित किया गया है। बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित की गई है। बीमा कराते समय समस्या आने पर किसान कृषि रक्षक फसल बीमा का टोल फ्री नं. 14447 पर कॉल कर अथवा क्रॉप इंश्योरेंस ऐप के जरिए विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते है। हरा मटर का बीमित राशि 70000 रुपये प्रति हेक्टेयर रखी गई है, जिसका प्रीमियम 1750 रुपये प्रति हेक्टेयर है। बीमा की अंतिम तिथि 30 नवम्बर तक निर्धारित की गई है। बीमा कंपनी के डिस्ट्रिक्ट मिशन प्रबंधक प्रवीण पांडेय ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू कर दी गई है। किसानो...