पटना, जुलाई 4 -- राज्य में बसंतीय (रबी) फसलों के लिए संग्रहित रॉ बीज के प्रसंस्करण कार्य की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस वर्ष राज्य के आठ जिलों में अधिष्ठापित मिनी प्लांट पर भी बीज प्रसंस्करण का कार्य किया जाएगा। इस पहल से बीज प्रसंस्करण की गति और गुणवत्ता दोनों में सुधार होगा। वर्तमान में निगम के अंतर्गत कुल 13 प्रसंस्करण इकाइयां कार्यरत रहेंगी, जिससे समय पर बीज तैयार कर किसानों को उपलब्ध कराना संभव हो सकेगा। उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य बीज निगम द्वारा बसंतीय (रबी) वर्ष 2024-25 में निगम के निबंधित बीज उत्पादक किसानों, राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्रों एवं प्रमाणित गेहूं बीज उत्पादन योजना के अंतर्गत कुल 2,30,816 क्विंटल रॉ बीज का संग्रहण किया गया है। उन्होंने कहा कि शारदीय...