भागलपुर, नवम्बर 9 -- प्रखंड में रबी फसल की बुआई का काम प्रारंभ हो गया है। कुछ दिन पूर्व हुई बारिश के चलते रबी फसल की बुआई में भले ही विलंब हो गई है, लेकिन बुआई के लिए पर्याप्त नमी होने से किसान रबी फसल बुआई के कार्य में लग गए हैं। समय पर हो रही बुआई और खेतों में पर्याप्त नमी होने से रबी फसलों के किसानों को उपज का लाभ मिलने की संभावना है। किसानों के अनुसार रबी सीजन की बुआई का सीजन प्रायः सितंबर के अंतिम सप्ताह से ही प्रारंभ हो जाता है, लेकिन प्रखंड में लगातार कई बार बाढ़ आने के कारण इस वर्ष छठ महापर्व समाप्त होने के बाद एक नवंबर से बुआई तेजी से चालू हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...