कुशीनगर, दिसम्बर 18 -- कुशीनगर। जिला कृषि अधिकारी डॉ. मेनका सिंह ने जनपद के किसानों को अवगत कराया है कि रबी की राई, सरसों एवं गेहूं के फसलों की बुआई एवं सिंचाई का कार्य प्रगति पर है। किसानों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जनपद में सभी प्रकार के उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जनपद के विभिन्न उर्वरक बिक्री केंद्रों पर यूरिया 17946 मीट्रिक टन उपलब्ध है। वहीं फास्फेटिक उर्वरकों में डीएपी 6554 मीट्रिक टन, एनपीके 6883 मीट्रिक टन तथा एसएसपी 6837 मीट्रिक टन स्टॉक में मौजूद है। उर्वरक जनपद के थोक एवं फुटकर बी-पैक्स, पीसीएफ गोदामों सहित अधिकृत बिक्री केंद्रों पर निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि उर्वरकों की गुणवत्ता एवं उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनपद के समस्त उर्वरक निर...