उरई, नवम्बर 27 -- उरई। जनपद में समय रबी की बुवाई चल रही है ऐसे में फसलों को नुकसान के बचाने के लिए किसान अपनी फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक करा सकते हैं। इसकी शुरूआत एक दिसंबर से होगी। बीमा कंपनी द्वारा इसके लिए प्रीमियम की धनराशि निर्धारित कर दी है। किसान जन सुविधा केंद्र के माध्यम से अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। जनपद में रबी की बुआई किसानों द्वारा की जा रही है। हर साल किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के रूप में काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसको लेकर शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है। इससे हर साल आपदाओं में होने वाले नुकसान की स्थिति में किसानों को क्लेम देने की व्यवस्था की गई है। इसमें किसानों द्वारा जमा किए जाने वाले प्रीमियम के साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा भी अंश जमा किए जाने की व्यवस्था की गई है। जिले के किसान ...