साहिबगंज, दिसम्बर 9 -- साहिबगंज। रबी कर्मशाला सह कृषक गोष्ठी का आयोजन प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को हुआ। कार्यशाला सत्र का उद्घाटन बीडीओ सह सीओ बासुकीनाथ टुडू व आत्मा के उपनिदेशक मंटू कुमार ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए प्रगतिशील कृषकों व कृषक मित्रों ने भाग लिया। बीडीओ ने कृषकों को प्रखंड एवं अंचल कार्यालय से कृषकों के हित की रक्षा के लिए चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव पांडेय ने किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान योजना के बारे में उपस्थित कृषकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी । सभी कृषकों से निशुल्क फॉर्म प्राप्त कर उपरोक्त योजना का आवेदन भरने का आग्रह किया। आत्मा परियोजना निदेशक ने उपस्थित कृषकों को किसान समृद्धि योजना,ब्लॉकचेन यो...