पलामू, नवम्बर 24 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। प्रखंड के रबदा और धावाडीह पंचायत में सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह मनाया गया। रबदा में संबंधित मुखिया मुखिया पुष्पा देवी और रुमाला कुमारी तथा बीएसओ अरविंद कुमार जबकि धावाडीह में मुखिया रिंकी तथा बीएओ संतोष कुमार और पंचायत सचिव सोनी कुमारी ने संचालन किया। शिविर में बीडीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने कहा कि सरकारी गाइडलाइन के निर्देशानुसार लाभार्थियों को योजनाएं का क्रियान्वित कराने के लिए प्रयास किया जा है। जॉब कार्ड, वृद्धापेंशन, जमीन मोटेशन, ऑनलाइन जाति, आवासीय और आय प्रमाणपत्र के साथ जन्म मृत्यु सर्टिफिकेट बांटा गया। स्वास्थ्य शिविर एवं पशुपालन विभाग की टीम ने सैकड़ों मरीजों का उपचार करके दवा वितरण की। एपीओ अनुप्रिया, सांसद प्रतिनिधि धीरज कुमार, बीपीओ...