जौनपुर, अप्रैल 23 -- सुइथाकला, हिन्दुस्तान संवाद। जनपद के तीन विकास खंडों सुइथाकला, खुटहन और सिरकोनी में मनरेगा के तहत संचालित व्यक्तिगत लाभार्थी परक योजना में भ्रष्टाचार का आरोप है। इस मामले में अधिवक्ता अमन सिंह निवासी गैरवाह ने खुटहन में बीडीओ एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुइथाकला पर आरोप लगाते हुए 14 अप्रैल 2024 को जिलाधिकारी, सीडीओ एवं आयुक्त ग्राम्य विकास लखनऊ को शपथ पत्र के साथ शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। उसी आधार पर जांच शुरू हो गई है। करीब ढाई करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप है। आरोप है कि सुइथाकला के नौ गांव सुइथाकला, सवायन, सरपतहां, सारी जहांगीर पट्टी, लालापुर, कम्मरपुर, चिलबिली, अतरौड़ा तथा अढनपुर में कुल 90 लाख 40 हजार 610 रुपये का घोटाला किया गया है। इसी तरह खुटहन ब्लाक के पांच गांव निजामपुर, मोहद्दीनपुर, बद्दोपुर, लोनिया ...