पाकुड़, नवम्बर 9 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और नागरिकों में यातायात अनुशासन की भावना विकसित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग के निर्देश पर जिले में रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ अभियान चलाया गया। अभियान का समापन रविवार को मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत पत्थरघट्टा चेकपोस्ट पर वाहन जांच एवं जागरूकता कार्यक्रम के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया। इस दौरान नागरिकों को अति गति के खतरों, सड़क सुरक्षा नियमों एवं जिम्मेदार वाहन संचालन के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। डीटीओ ने कहा कि ओवरस्पीडिंग और खतरनाक स्टंट करने वालों पर मोटरयान अधिनियम 2019 के अंतर्गत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नियंत्रित गति से वाहन चलाना न केवल चालक ...