गुड़गांव, दिसम्बर 24 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। साइबर सिटी में बीते 24 घंटे हादसों और अपराध के नाम रहे। शहर के अलग-अलग हिस्सों में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में बिहार के दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों घटनाओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-5 थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक भीषण हादसे में रेहड़ी लगाने वाले विजय कुमार शाह निवासी मधुबनी, बिहार की मौत हो गई। विजय छोटी माता मंदिर के पास किराए पर रहते थे और सैन चौपाल के पास सब्जी बेचकर परिवार पालते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब वह अपनी रेहड़ी के पास खड़े थे, तभी एक अनियंत्रित कैंटर ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी। घायल अवस्था में उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां मंगलवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया। डंपर ने कंपनी कर्मचारी को रौंदा दूसरी दर्दनाक घटन...