लखनऊ, फरवरी 23 -- राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में रविवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला। मलिहाबाद में वाजिदनगर गांव की पुलिया पर लोडर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में छह वर्षीय मासूम नैना की मौत हो गई। उसकी मां, भाई और मामा घायल हो गए। इटौंजा-कुर्सी रोड पर तड़के तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार 27 वर्षीय सुशील की मौत हो गई। काकोरी के हलुवापुर निवासी नंद किशोर रविवार दोपहर बड़ी बहन सरोज कुमारी (40), छह वर्षीय भांजी नैना और भांजे आशू (8) स्कूटी पर बैठाकर माल के सालहेनगर उनके घर छोड़ने जा रहे थे। वाजिदनगर गांव की पुलिया पर पीछे से आए तेज रफ्तार लोडर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर से सभी सड़क पर गिरे, जबकि नैना लोडर के पहिए के नीचे आ गई। हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद भाग रहे लोडर ...