औरंगाबाद, जुलाई 30 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को सीडीपीओ स्नेहा सिन्हा के स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जीविका संघ की प्रखंड अध्यक्ष सविता कुमारी यादव, कोषाध्यक्ष पूनम कुमारी, सचिव चिंता कुमारी भारती, रेखा कुमारी, पुष्पा कुमारी, शशि प्रभा सहित अन्य सेविकाओं ने उन्हें सम्मानित किया। सीडीपीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को सुचारू रूप से चलाने में उन्हें सेविकाओं का पूरा सहयोग मिला। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी सेविकाएं नई सीडीपीओ के साथ भी उत्साह से कार्य करेंगी। समारोह में गौतम यादव, विनोद कुमार, सुरेंद्र प्रजापति, अजय कुमार सिन्हा सहित कई सेविकाएं और कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...