औरंगाबाद, दिसम्बर 3 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रफीगंज में बुधवार को अलग-अलग समय पर दो नवजातों की मौत हो गई। पहली घटना दशरथ बिगहा निवासी मो. अफसर के नवजात पुत्र की मौत से जुड़ी है। मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे। सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, एसआई मिथलेश कुमार और एएसआई बबनजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। परिजनों ने बताया कि बच्चा 28 अक्टूबर को शहर के एक निजी क्लीनिक में ऑपरेशन से जन्मा था। मंगलवार को उक्त क्लीनिक को सील किए जाने के बाद सिविल सर्जन के निर्देश पर मां अफसाना प्रवीण और नवजात को रफीगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया था। बुधवार सुबह इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने सिविल सर्जन और ड्यूटी पर तैन...