औरंगाबाद, अप्रैल 17 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज थाने में नूर अफशां ने महिला प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज कराई है। वह वार्ड नं 13 के अख्तर हुसैन की पुत्री है। जहानाबाद जिला के मखदुमपुर निवासी पति सोहराब आलम, ससुर खुर्शीद आलम, देवर आसिफ आलम, अदनान अली, ननद राबिया शाहिन, मोजाहिर आलम को आरोपी बनाया है। प्राथमिकी में कहा है कि मुस्लिम रीति रिवाज से मई 2024 में उसकी शादी हुई। शादी के बाद ससुराल वाले दुकान खोलने के लिए पांच लाख रुपए की मांग करने लगे। उसके माता-पिता ने इस पर असमर्थतता जताई। इसके बाद उसके साथ मारपीट की जाने लगी। ऐसी स्थिति में वह मायके आ गई। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...