औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- रफीगंज के अदलपुर गांव में बुधवार को दीपक पासवान की 29 वर्षीय पत्नी सांकन्ति देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना पर रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, एसआई पप्पू पासवान, एएसआई बबनजीत कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया। मृतका के भाई मनोज कुमार पासवान ने बताया कि उनकी बहन की शादी 2013 में रफीगंज थाना क्षेत्र के दीपक पासवान के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही बहन के साथ मारपीट की घटनाएं होने लगी थीं। कई बार सामाजिक स्तर पर भी मामला उठाया गया। उसने आरोप लगाया कि उनकी बहन हाल ही में मायके गैनी गांव से आयी थी। बुधवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि बहन की मौत हो गई है। परिवार का कहना है कि ससुराल वालों ने बहन को फांसी...