औरंगाबाद, जुलाई 16 -- रफीगंज में भाजपा के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संतोष कुमार साहू ने की, जबकि संचालन संजय शर्मा ने किया। समारोह में प्रदेश मंत्री मुकेश शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीनानाथ विश्वकर्मा और विनोद शर्मा का सम्मान किया गया। उन्हें सूर्य मंदिर का प्रतीक चिन्ह दिया गया। इन नेताओं ने मतदाता पुनरीक्षण को लेकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और उनके हालिया बयान को अशोभनीय बताया। उन्होंने कहा कि जनता सब समझ चुकी है। इस बार हमारी सरकार और मजबूती से बनेगी। कार्यकर्ताओं से मतदाता पुनरीक्षण में बीएलओ का सहयोग करने की अपील की गई। नेताओं ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत के तहत 198 स्थानों पर प्रवास करने और 2027 के राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों पर जोर दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव ...